Sad Life Shayari Sms in Hindi for Alone Boy

1)
जीने की ख्वाहिश में हर रोज़ मरते हैं
वो आये न आये हम इंतज़ार करते हैं
झूठा ही सही मेरे यार का वादा है,
हम सच मान कर ऐतबार करते हैं ।

2)
मैंने जिन्दगी से पूछा..
सबको इतना दर्द क्यों देती हो ?
जिन्दगी ने हंसकर जवाब दिया..
मैं तो सबको ख़ुशी ही देती हु,
पर एक की ख़ुशी दुसरे का दर्द बन जाती है !!

3)
Some battles have to be fought alone,
Some paths have to be crossed alone,
So never be emotionally attached with someone,
You never know when u have to walk alone…

4)
मौहब्बत की मिसाल में,
बस इतना ही कहूँगा ।
बेमिसाल सज़ा है,
किसी बेगुनाह के लिए ।

5)
A person who laughs more
And makes others laugh
Would be having
A thunder storm sadness
Beneath his heart.

6)
मुहब्बत में सच्चा यार न मिला,
दिल से चाहे हमें वो प्यार न मिला।
लूटा दिया उसके लिए सब कुछ मैने,
मुसीबत में मुझे मददग़ार न मिला।

7)
अब ये न पूछना की..
ये अल्फ़ाज़ कहाँ सेलाता हूँ,
कुछ चुराता हूँ दर्द दूसरों के,
कुछ अपनी सुनाता हूँ|

Post a Comment

 
Top