Love Shayari In Two And Four Lines In Urdu And Hindi
♥हमने माना आपमे होगी सब्र की ताक़त हमसे ज़्यादा,
देख लो लेकिन उतरी होगी आपकी सूरत हमसे ज़्यादा.
*************
♥मुश्किल का मेरी उनको मुश्किल से यकीन आया,
समझे मेरी मुश्किल को मगर बड़ी मुश्किल से.
*************
♥अंदाज़ अपने देखते है आईने मे वो,
और ये भी देखते है की कोई देखता न हो.
*************
♥मेरे कुछ जज़्बात है कहीं खोए हुए से,
कैसे कहूँ तुमसे वो जैसे है शरमाये हुए से,
पर दिन आज है मोहब्बत का,अब ना चुप रहूं,
ये तेरा ही प्यार है,जैसे हर बाग चमन खिले हुए से !!
*************
♥चेहरे पर बनावट का गुस्सा,
आँखों से छलकता प्यार भी है,
इस शौक़-ए-अदा को क्या कहिए
इनकार भी है इक़रार भी है..
आज इक़रार कर ही दो..
*************
♥कौन रखता है याद नामो को,
लोग चेहरो को भूल जाते हैं,
तुम समंदर की बात करती हो,
लोग आँखों में डूब जाते हैं.
*************
♥कभी अजनबी से मिले थे,
फिर यूहि मिलते चले गये,
हम तो आपको दोस्त बनाने वाले थे मगर आप
तो हमारे दिल की धड़कन बनते चले गये.
*************
♥कितना भी चाहो ना भूल पाओगे
कितना भी चाहो ना भूल पाओगे
हम से जितना दूर जाओ नज़दीक पाओगे
हमे मिटा सकते हो तो मिटा दो
यादें मेरी, मगर..
क्या सपनो से जुदा कर पाओगे हमे.
*************
♥नही बन जाता कोई अपना यूही दिल लगाने से,
करनी पड़ती है दुआ रब से सच्चा रिश्ता पाने में,
रखना संभाल कर ये रिश्ता अपना टूट ना जाए किसिके बहकाने से.
*************
♥दर्दे दिल सहना आसान नही होता..
कीमती चीज़ के हर कोई काबिल नही होता..
ये तो रब की मेहरबानी है वरना ..
तुम जैसा दोस्त हमे हासिल नही होता.
*************
♥ग़ालिब सुन! यह दुनिया है… दुनिया!,
दुनिया में गम छुपाना पड़ता है,
दिल मे चाहे लाख गम हो,
महफ़िल में मुस्कुराना ही पड़ता है

Post a Comment