तेरे इश्क का सुरूर था जो खुद को बर्बाद कर दिया,
वरना एक वक़्त था जब दुनिया मेरी भी रंगीन थी...!!
—
ठुकराओ अब, के प्यार करो, मैं नशे में हूँ
जो चाहो मेरे यार करो, मैं नशे में हूँ
अब भी दिला रहा हूँ यक़ीन-ऐ-वफ़ा मगर
मेरा ना एतबार करो, मैं नशे में हूँ
गिरने दो तुम मुझे, मेरा साग़र संभाल लो
इतना तो मेरे यार करो, मैं नशे में हूँ
मुझको क़दम-क़दम पे भटकने दो वाइज़ों
तुम अपना कारोबार करो, मैं नशे में हूँ
फ़िर बेख़ुदी में हद से गुज़रने लगा हूँ मैं
इतना ना मुझसे प्यार करो, मैं नशे में हूँ......!!!!!
.
.
Ek Engineer ne...
.
.
Arz kia hai..
Woh ye bol kar hume chhod gayi dosto
wah...wah
wah...wah
.
.
.
Woh ye bol kar hume chhod gayi dosto
"Tumhare toh EXAMS hi khatm nahi hote,
tum pyaar kya ghanta kroge"
जो इस दुनियाँ में नहीं मिलते
वो फिर किस दुनियाँ में मिलेंगे.???
बस यही सोचकर खुदा ने
एक और दुनियाँ बनायी..
जिसे हम "ख्वाब" कहते हैं..!!
उन लम्हों की यादें ज़रा संभाल के रखना जो हमने साथ बिताये थे..
क्योंकी हम याद तो आयेंगे मगर लौट कर नहीं.........!!!!
एक लडका एक जनाजे को
देख कर मुसकुरा रहा था
एक बुजुर्ग ने देख कर कहा कि बेटा
किसी के जनाजे को देख कर
मुस्कुराते नहीं है,
आखों से आसू पोछते हुए लडके ने कहा कि
क्या करुँ बाबा दोस्त से वादा किया था,
जब भी मिलेंगें मुसकुरा कर मिलेंगे.....
Love U..., Dosto
तेरे ही ख्वाबों की रंगीन तस्वीर हूँ मैं , अब मर्जी तेरी तू चाहे तो मिटा दे , या फिर अपने दिल से लगा लें.
कुछ ऐसे ही सिलसिले लिखे हैं;
किसी ने वक़्त गुजारने के लिए अपना बनाया;
तो किसी ने अपना बनाकर 'वक़्त' गुजार लिया!


Post a Comment