#चेतावनी
आजकल बड़ी तेजी से एक मैसेज चल रहा है। की 13 फरवरी तक गर्लफ्रेंड ना मिली तो 14 को बजरंगदल में शामिल हो जाऊंगा। सबसे पहले तो में एक बात बता दू की बजरंगदल सिर्फ प्रेमी_जोड़ों के खिलाफ नहीं है। न ही हम प्रेम करने के खिलाफ हैं। हम खिलाफ हैं तो सिर्फ अश्लीलता और अपनी संस्कृति का मजाक बनने के खिलाफ हैं।
#क्या_है_बजरंगदल
बजरंगदल सिर्फ वैलेंटाइन वाले ही काम नहीं करते है। जब ये नये कूल_डूड घर में सो रहे होते हैं तब हम बजरंगदल के गुंडे । सर्दियों की रात में गौ_रक्षा का नाका लगाते हैं वो भी अपनी जान हथेली पे रखकर, जब कोई हिन्दू_लड़की घर से लापता हो जाती है तब हंम जैसे बजरंगदल के गुंडे उस लापता बेहेन के लिए दिन रात एक कर देते हैं, जब किसी को धर्म से जुड़ा हुआ कोई भी संकट आता है तो सबसे पहले अगर दिमाग में नाम अत है तो बजरंगदल की अब वही बचा पायेगा। जब धर्म विरोधी दिन पे दिन हम पर हावी होते जा रहे हैं। तब हम बजरंगदल के गुंडे अपना पूरा पूरा दिन खराब करके हिन्दुओ में एकता लाने का प्रयास करते हैं। जब आप अपने परिवार के साथ मस्ती करने हिल स्टेशन जाते हो तब बजरंगदल वाले गुंडे कोर्ट कचेरी में तारिख पर खड़े होते हैं वो भी सिर्फ इसलिए क्यों की उन्हीने हिन्दू बेहेन बेटियीं को बचाने के लिए गुंडाई दिखाई होगी।
#निवेदन
में सभी से सिर्फ इतना कहूँगा की जब आप बजरंगदल को पूरा जानते नही हो तो उसपर कुछ लिखें भी ना क्यों की अगर आपकी बेहेन बेटी सुरक्षित है विधार्मियों से तो कहि न कही बजरंगदल के गुंडों के डर से। बस इतना कहना चाहूंगा कि अगर किसी भी भाई पर या बहन पर इस प्रकार का मैसेज आता है तो उसके आड़े हाथों लें न की उसपर हँसे। और अच्छे से कडे शब्दो में उसको समझाये। और हाँ अगर अपनी संस्कृति बचाने के लिए गुंडा शब्द हमसे जोड़ा जाए तो हमे गर्व है खुद पर और ये गुंडा गर्दी हम करते रहेंगे
नोट:- बात यहां सिर्फ बजरंगदल की नहीं है। हर उस हिंदूवादी संगठन की है जो दिन रात हिन्दू धर्म की रक्षा के किये लगे पडे हैं।
#आग्रह:- बजरंग दल या हिंदूवादी संगठन का मजाक बनाने से पहले एक बार जरा एक दिन बजरंग दल वालों के साथ काम करके देखिये
यहां घर फूक के तमाशा देखा जाता है। तो औकात में रह कर बोलना

Post a Comment

 
Top