Category: Heart Touching Shayari
दिल को छू जाने वाली शायरी हिंदी में! Loving and Sad Heart Touching Shayari for Your Loved Ones. For every mood and reason
Heart Touching Shayari in Hindi on Jeene Ka Andaz
महफिल में मुस्कुराना मेरा मिजाज बन गया,
तन्हाई में रोना भी एक राज बन गया,
दिल के जख्म को चेहरे से जाहिर न होने दिया,
यही जिन्दगी में मेरे जीने का अंदाज बन गया..
Heart Touching Shayari in Hindi on Samajhta Hun
वो जी रही है मेरे बिन कारण समझता हुँ,
फिर भी याद मे उसकी क्यो इतना उलझता हुँ,
मुझको है पता कि क्या है उसके मेरे दरमियान,
फिर भी आज भी उसको मे अपना समझता हुंँ..
Heart Touching Shayari in Hindi on Rulakar Hasna
वो रुलाकर हँस ना पाया देर तक,
जब मैं रो कर मुस्कुराया देर तक,
गुन गुनाता जा रहा था एक फकीर,
धूप रहती है ना साया देर तक..
Heart Touching Shayari in Hindi on Samet Lo in Pal Ko
समेट लो इन नाजुक पलों को,
न जाने ये लम्हे कल हो न हो,
चाहे हो भी ये लम्हें,
क्या मालुम शामिल उन पलों में हम हो न हो..
Heart Touching Shayari in Hindi on Aankhon Mein Aansu
जिनकी आंखें आंसू से नम नहीं,
क्या समझते हो उसे कोई गम नहीं,
तुम तड़प कर रो दिये तो क्या हुआ,
गम छुपा के हंसने वाले भी कम नहीं..
Post a Comment