मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नही, वो मुझे चाहे या मिल जाये, जरूरी तो नही, ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो, सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही!
{ हिंदी में प्यार भरी शायरी }  -  Girlfriend Ko Manane Ki Hindi Shayari


छूह लो तुम यूं ज़रा सा,, कि मैं मर भी जाऊं तो मुझसे तेरी खुशबू आये…! .

तुम्हारे प्यार का रोग नहीं जाता कसम ले लो, गले में डाल कर मैंने सैकड़ों ताबीज़ देखे हैं।
{ हिंदी में प्यार भरी शायरी }  -  Girlfriend Ko Manane Ki Hindi Shayari

आँखों के रास्ते मेरे दिल में उतर गये, बंदा-नवाज़ आप तो हद से गुज़र गये।

नाराज मत हुआ करो कुछ अच्छा नहीं लगता है, तेरे हसीन चेहरे पर यह गुस्सा नहीं सजता है, हो जाती है कभी कभी गलती माफ कर दिया करो, चाहने वालों से बेदर्दी यह नुस्खा नहीं जचता है..
{ हिंदी में प्यार भरी शायरी }  -  Girlfriend Ko Manane Ki Hindi Shayari

इश्क मुहब्बत तो सब करते हैं! गम-ऐ-जुदाई से सब डरते हैं हम तो न इश्क करते हैं न मुहब्बत! हम तो बस आपकी एक मुस्कुराहट पाने के लिए तरसते हैं!


जान मुझे तुमपर धोनी सा शक होने लगा है.. कही तुम भी बिन बताए मुझे छोड़ ; मेरे दोस्त के हाथ नही आ जाओगी ना..
{ हिंदी में प्यार भरी शायरी }  -  Girlfriend Ko Manane Ki Hindi Shayari

यूँ हर पल हमें सताया न कीजिये, यूँ हमारे दिल को तड़पाया न कीजिये, क्या पता कल हम हों न हों इस जहॉ में, यूँ नजरें हमसे आप चुराया न कीजिये ।

उँगलियाँ मेरी वफ़ा पर न उठाना लोगो, जिसको शक हो वो मुझसे निबाह कर देखे।
{ हिंदी में प्यार भरी शायरी }  -  Girlfriend Ko Manane Ki Hindi Shayari

चलो उसका नही तो खुदा का एहसान लेते हैं, वो मिन्नत से ना माना तो मन्नत से मांग लेते हैं।

वह शमा जो काम आये अंजुमन के लिए, वह जज़्बा जो क़ुर्बान हो जाये वतन के लिए, रखते है हम वह हौसलें भी, जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए.

पलकों को कभी हमने भिगोए ही नहीं, वो सोचते हैं की हम कभी रोये ही नहीं, वो पूछते हैं कि ख्वाबो में किसे देखते हो, और हम हैं की उनकी यादो में सोए ही नहीं!

{ हिंदी में प्यार भरी शायरी }  -  Girlfriend Ko Manane Ki Hindi Shayari

जिनकी झलक मे करार बहुत है.. उसका मिलना दुशवार बहुत है.. जो मेरे हांथों की लकीरों मे नहीं.. उस से हमें प्यार बहुत है.

तुम्हारे साथ आजकल यूँ हर जगह रहता हूँ मैं, हद से ज्यादा सोचूं तुम्हें बस यहीं सोचता हूँ मैं।

{ हिंदी में प्यार भरी शायरी }  -  Girlfriend Ko Manane Ki Hindi Shayari

नाराज़ ना होना कभी बस यहीं एक गुज़ारिश है, महकी हुई इन साँसों की साँसों से सिफ़ारिश है।

पता नहीं हमारे दरमियान यह कौन सा रिश्ता है, लगता है कि सालों पुराना अधूरा कोई किस्सा है।
{ हिंदी में प्यार भरी शायरी }  -  Girlfriend Ko Manane Ki Hindi Shayari

सौ जान से हो जाऊँगा राज़ी मैं सज़ा पर, पहले वो मुझे अपना गुनहगार तो कर ले।

Post a Comment

 
Top