Mother's Day Specials 2018 - Maa Shayari Collections
Mother's Day Specials 2018 - Maa Shayari Collections


1) 4 Lines Maa Quotes in Hindi Language


कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है लेकिन “माँ” नहीं मिलती…
माँ-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते,
खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहाँ नहीं मिलती.

Happy Mothers Day 2018


2) Sad & Emotional Mom Sms in Hindi


Jee mei aata hai, waqt se kuch palon ko mei chura lun…
Maa ki god mei ser rakhkar, kuch pal sukoon ke bita lun.

Duniye ke sang bhaagte bhaagte thak gaya hun maa…
Teri mamta ki chaon tale thodi neerasta ko mita lun…

Teri murat ko in aankhon mei sada ke liye basa lun…
Tujhse kiye har ek waade ko mei zinda rehte nibha lu…

Teri charno ki dhool ko zara maathe pe mei laga lun…
Apni khusiyon ke phoolon se teri raahon ko mei saja dun.


3) Maa ke dua Shayari in Hindi

“माँ” की एक दुआ जिन्दगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा देगी…
कभी भुल के भी ना “माँ” को रूलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी…!!


4) Maa ke Yaad Msg


माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ,
थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ,
उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे,
एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ


5) Beautiful Maa Shyari Hindi


आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो
आँख बंद हो तो सपना मेरी माँ का हो
मैं मर भी जाऊं तो भी कोई गम नहीं
लेकिन कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो!!


6) Emotional Msg on Mom in Hindi


ऐ मेरे मालिक
तूने गुल को गुलशन में जगह दी,
पानी को दरिया में जगह दी,
पंछियो को आसमान मे जगह दी,
तू उस शख्स को जन्नत में जगह देना,
जिसने मुझे “..नौ..” महीने पेट में जगह दी….!!


7) Very emotional shyari on Mom in Hindi


ये कहकर मंदिर से फल की पोटली चुरा ली माँ ने….
तुम्हे खिलाने वाले तो और बहुत आ जायगे गोपाल…
मगर मैने ये चोरी का पाप ना किया तो भूख से मर जायेगा मेरा लाल…!


8) Maa Baap par dil ko chhune wali lines


किसी ने रोजा रखा किसी ने उपवास रखा,
कुबूल उसका हुआ जिसने अपने माँ-बाप को अपने पास रखा….!!


9) माँ के कदमो मे जन्नत हिंदी शायरी


माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,
खुदा ने रख दी हो जिस के कदमों में जन्नत,
सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा।

Post a Comment

 
Top