ख़ुद को कैसे मिटाऊं

ऐ ग़मे दिल हक़ तुझे मैं क्या बताऊँ
बेजान तेरा नक़्श को मैं क्या सुनाऊं।

सिर्फ नफ़स है बेजान ज़िंदगी मे यहां
दीदा-ए-हैरां में गिरिया कैसे दिखाऊं।

नाला-ओ-फ़रीयाद करते है दरे यार में
ऐ उश्शाक़ तुझ से मैं अब क्या छुपाऊँ।

बिस्मिल मुर्गे-चमन बना ग़मे-फ़ुर्क़त में
जिगर-अफ़गार में तुझे मैं कैसे बिठाऊँ।

रुख्सत हो गई रूठ कर तूं ज़ेरे-कफ़न में
ऐ काफ़िरे-बदकेश ख़ुद को कैसे मिटाऊं।
"प्यासा" 
11 Jul 2015

Post a Comment

Emoticon
:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top