दिल के लहू को श्याही
सासों को कागज बना ,
इबादत-ऐ-मोहब्बत लिख दी, हमने,जिंदगी भर के लिए
तस्तरी में भरे पानी में चमकता हुआ चाँद
दूर होते हुए भी ,जितना करीब
रहता है
मोहब्बत -ऐ-अंजाम में वो सख्श आज भी
मेरे उतना ही करीब है ।।


24 Sep 2015

Post a Comment

Emoticon
:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top