Top Latest Hindi Sad Shayari Whatsapp Status SMS 2016


खूबसूरत है वो इतना कि सहा नही जाता,

कैसे हम खूद को रोक ले रहा नही जाता,
चाँद में दाग है ये जानते है लेकीन,
रात भर देखे बिना उसको रहा नही जाता
************************

तेरी याद जब भी आती है  उसे रोकते नहीँ हम
क्योकि,
जो बगैर दस्तक के आते हैँ  वो लोग  अपने ही होते है !!!!
 ************************
Ek teri yaad hai jo dhadakti hai yahan..!!
Warna is Seena-E-Veeran main rakha kya hai..!!

Tere hi dam se aabad hai duniya meri..!!
Tu nahi to is jahan main rakha kya hai..!!

Jo main zinda hoon to ye pyaar hai tera..!!
Warna is Rooh-E-Bejaan main rakha kya hai..!!♡!!
 ************************
नहीं करता वजूद ख्वाहिश कुछ पाने की । 
कि नसीब को मिले जमाना हुआ । 
और सम्हाला गमों ने हमें कि उन्ही पर क्यों नहीं आरजू फना हो जाने की ।
 ************************
यूँ तो तैरने मे हो गया हूँ माहिर मैं..
फिर भी डूब ही जाता हूँ अक्सर तुम्हारे ख्यालो मै..!!
 ************************
दिल की बात को यूँ दिल में दबाना ठीक नहीं
अंदर है दर्द फिर भी यूँ मुस्कुराना ठीक नहीं
जेब का कुछ , कुछ तो ख्याल कर मेरे भाई
उसके लिए ऐसा कीमती नज़राना ठीक नहीं
कहना है जो कह डालो, करना है तो कर डालो
मेरे दोस्तों इस तरह खंजर छुपाना ठीक नहीं
 ************************
तेरी सांसो के साथ ये धडकन भी हे सनम
ये झींदगी तो तेरे नाम पहले से ही कर दी हे ।।।
 ************************
कितने अज़ीब होते हैं ये मोहब्बत के रिवाज़..
लोग आप से तुम, तुम से जान, 
और जान से अनजान बन जाते हैं।।। वो छा गये है कोहरे की तरह मेरे चारो तरफ
न कोई दूसरा दिखता है ना देखने की चाहतहै.
 ************************
हम ने देखी है उन आँखों की महकती खुशबू ,
हाथ से छूके इसे रिश्तों का इल्जाम ना दो;
सिर्फ एहसास है ये, रूह से महसूस करो,
प्यार को प्यार ही रहने दो, कोई नाम ना दो..!!
 ************************
"दर्द सहने की कुछ युं आदत सी हो गई है..
की अब दर्द न मिले तो दर्द सा होता है !!"
 ************************
भुलाकर हमे, वो खुश रह पायेँगे,?
साथ मेँ नही तो, हमारे जाने के बाद मुस्कुरायेगे.!!
************************
दुआ है खुदा से कि, उन्हेँ कभी दर्द ना देना,
हम तो सह गयेँ, पर वो टुट जायेंगे.!!
 ************************
आखिर गिरते हुऐ आँसुओं ने पूछ ही लिया.....
निकाल दिया न मुझे उसके लिऐ जिसके लिए तु कुछ भी नही...
 ************************
मत कर ईतना प्यार पगले दिल जब तेरा टुटेगा तो
मौहब्बत एक से हुई है नफरत सारी दुनिया से कर बैठगा! !!!
************************
सब कुछ मिला सुकून की दौलत न मिली ः
एक तुझको भूल जाने की मोहलत न मिली ः
 करने को बहुत काम थे अपने लिए मगर ः

हमको कभी तेरे ख्याल से फुर्सत न मिली । 
15 Feb 2016

Post a Comment

Emoticon
:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top