Deep Love shayari


Shayari to send if you love someone


राह तकते हुए जब थक गयी मेरी आँखे ... फिर तुझे ढूंड ने मेरी आँख से आंसू निकले ।।। 

अब तेरा नाम हथेलियों पर नहीं लिखते.! कारोबार में सबसे हाथ मिलाना पड़ता है..!! 

छोड दिया हमारा साथ तो कोई गम नहीँ। भुल जायेँगे आप हमे, भुलने वाले हम नहीँ। मुलाकत हो ना पाई तो कोई बात नही। आपकी एक याद मुलाकत से कम नही। 

आ तेरे पैरों पे मरहम लगा दूँ ऐ मुकद्दर कुछ चोट तो तुझे भी आई होगी, मेरे सपनों को ठोकर मारने के बाद... 

दिल में आशाएं बहुत हैं; जिंदगी में दुःख बहुत हैं; कब की मार डालती ये दुनिया हमें; पर दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है। 

वो एक ख़त जो तूने कभी लिखा ही नहीं !! मैं रोज़ बैठ के उसका ज़वाब लिखता हूँ !!! 

वो रिश्ते भी कुछ खास हैं तो अनजाने में बन जाते हैं; पहले तो दिल से फिर जिंदगी से जुड़ जाते हैं; लोग कहते हैं उनको दोस्ती; जिसमें अनजाने भी अपने बन जाते हैं। 

रोज ढलता हुआ सूरज कहता है मुझसे,आज उसको बेवफा हुए एक दिन और बीत गया । 

खुशियां तो तकदीरो में होनी चाहिए तस्वीरो में तो हर कोई मुस्कुराता है !! 

मौसम ने अपना मिजाज आज ईस कदर जमाया है... लगता है खुदा को रुलाने आज कोई आशिक उनकी महफिल मे आया है ..!! 

Parwah kar uski jo teri parwah kare Zindagi mein jo kabi na tanha kare Jaan ban ke utar jaa uski ruh mein Jo jaan se b jyada tujhse wafa kare

मुझे मालूम है कि ये ख़्वाब झूठे हैं और ख़्वाहिशे अधूरी हैं, मगर जिंदा रहने के लिए कुछ ऐसी ग़लतफ़हमियाँ जरूरी हैं.
17 Mar 2016

Post a Comment

Emoticon
:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top