Top 10 Bewafa And Wafa Shayari For Only True Lovers


आग दिल मे लगी जब वो खफा हुए
महसूस हुआ तब, जब वो ज़ुदा हुए
कर के वफ़ा कुछ दे ना सके वो
पर बहुत कुछ दे गये जब वो बेवफा हुए…
`

तुम अगर याद रखो गे तो इनायत होगी,
वरना हम को कहाँ तुम से शिकायत होगी,
ये तो बेवफा लोगों की दुनिया है,
तुम अगर भूल भी जाओ तो रिवायत होगी.
`

उस के चेहरी पर इस क़दर नूर था
के उस की याद में रोना भी मंज़ूर था
बेवफा भी नही कह सकती उस को फ़राज़
प्यार तो हम ने किया है वो तो बेकसूर था.
`

सितम को हमने बेरूख़ी समझा,
प्यार को हमने बंदगी समझा,
तुम चाहे हमे जो भी समझो,
हमने तो तुम्हे अपनी ज़िंदगी समझा.
`

मत ज़िक्र कीजये मेरी अदा क बारे मे,
मैं बहुत कुछ जनता हूँ वफ़ा के बारे मे,
सुना है वो भी मोहब्बत का शोक़् रखते हैं,
जो जानते ही नही वफ़ा के बारे मे.
`

हमे ना मुहब्बत मिली ना प्यार मिला
हम को जो भी मिला बेवफा यार मिला
अपनी तो बन गई तमाशा ज़िंदगी.
हर कोई अपनी मक़सद का तलबगार मिला.
`

तेरे चोखत से सर उठाऊ तू बेवफा कहना
तेरे सिवा किसी ओर को चाहों तू बेवफा कहना
मेरी वाफ़ाओं पे शक है तो खंजर उठा लेना
शोक़् से मर ना जाउ तो बेवफा कहना!!
`

बेवफा तो वो खुद थी,
पर इल्ज़ाम किसी और को देती है.
पहले नाम था मेरा उसके होठों पर,
अब वो नाम किसी और का लेती है.
कभी लेती थी वादा मुझसे साथ ना छोर्ने का,
अब यही वादा किसी और से लेती है.
`

काश प्यार का इन्षुरेन्स हो जाता,
प्यार करने से पहले प्रीमियम भरवाया जाता.
प्यार मे वफ़ा मिली तो ठीक वरना
बेवफाओं पे जो खर्चा होता उसका क्लेम तो मिल जाता.
`

हुमारे मुस्कुराने की वजह तुम हो,
हमारे ज़िंदगी का मतलब तुम हो,
अगर छोर दिया साथ हमारा तो समझ लेना
के हमारी मौत की वजा भी तुम हो.
`

बर्बाद कर गये वो ज़िंदगी प्यार के नाम से
बेवफ़ाई मिली सिर्फ़ वफ़ा के नाम से
ज़ख़्म ही ज़ख़्म दिए उस ने दवा के नाम से
आसमान भी रो पड़ा मेरी मुहाबत के अंजाम से.
`

सब कुछ है मेरे पास पेर दिल की दवा नही
दूर वो मुझसे है पर मैं खफा नही.
मालूम है अब भी प्यार करता है मुझे.
वो थोरा ज़िद्दी है मगर बेवफा नही.
`

रहते हैं हम दूर तो क्या हुआ,
हम ज़ुदा तो नही,
बात नही कर सकते तो क्या हुआ,
हम खफा तो नही,
ना मिलना हमारी मजबूरी है,
पर हम बेवफा तो नही…
17 Mar 2016

Post a Comment

Emoticon
:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top