दुनिया की ताकतवर चीज है "लोहा"🔩
जो सबको काट डालता है ....लोहे से ताकतवर है "आग"🔥
जो लोहे को पिघला देती है....
आग से ताकतवर है "पानी"🌧
जो आग को बुझा देता है....
और पानी से ताकतवर है "इंसान"👦
जो उसे पी जाता है....
इंसान से भी ताकतवर है "मौत"😭
जो उसे खा जाती है....
और मौत से भी ताकतवर है "दुआ" 👏
जो मौत को भी टाल सकती है...!
卐बहुत ही सुन्दर वर्णन है卐
👌मस्तक को थोड़ा झुकाकर देखिए
....अभिमान मर जाएगा
👌आँखें को थोड़ा भिगा कर देखिए
.....पत्थर दिल पिघल जाएगा
👌दांतों को आराम देकर देखिए
.........स्वास्थ्य सुधर जाएगा
👌जिव्हा पर विराम लगा कर देखिए
.....क्लेश का कारवाँ गुज़र जाएगा
👌इच्छाओं को थोड़ा घटाकर देखिए
......खुशियों का संसार नज़र आएगा
👌पूरी जिंदगी हम इसी बात में गुजार देते हैं कि "चार लोग क्या कहेंगे",
........और अंत में चार लोग बस यही कहते हैं कि "राम नाम सत्य है"...
🌻🌻🌻🌻🐢🌻🌻🌻🌻
"उड़ा भी दो सारी रंजिशें इन हवाओं में
यारो"
"छोटी सी जिंदगी है नफ़रत कब
तक करोगे"
"घमंड न करना जिन्दगी मे तकदीर बदलती
रहती है"
"शीशा वही रहता है बस तस्वीर बदलती रहती है".
_Beautiful poem_
✍✍
_मंजिल मिले ना मिले_
_ये तो मुकदर की बात है!_
_हम कोशिश भी ना करे_
_ये तो गलत बात है..._
_जिन्दगी जख्मो से भरी है,_
_वक्त को मरहम बनाना सीख लो,_
_हारना तो है एक दिन मौत से,_
_फिलहाल जिन्दगी जीना सीख लो.!!
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.